हरिद्वार। धर्मनगरी में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर एक खड़ी स्विफ्ट कार के बोनट में अजगर घुस गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। जानकारी देते हुए हरिद्वार रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर कार के बोनट में अजगर देखे जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद वन विभाग की टीम के सदस्य संतन सिंह नेगी मौके पर पहुंचे और कार के बोनट से अजगर को काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया। जिसके बाद अजगर को जंगल में सकुशल छोड़ दिया गया। बताया कि अजगर करीब 12 फीट लंबा था। अगस्त माह में हरिद्वार के ज्वालापुर के पांवधोई मोहल्ले में एक विशालकाय अजगर एक घर में घुस गया था। घर में अजगर देख परिजनों में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया। वहीं अजगर करीब 8 फीट लंबा था। बता दें कि बरसात के सीजन में सांप आबादी के आसपास पहुंच जाते हैं। सांपों के बिलों में पानी घुसने और प्राकृतिक बदलाव के कारण वो बाहर निकले हैं और रिहायशी इलाकों व लोगों के घरों में घुस जाते हैं। ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत होती है।
कार के बोनट में घुसा अजगर, बमुश्किल किया रेस्क्यू
Related Posts
पौड़ी बस हादसे के बाद जनता आक्रोशित
5 / 100 Powered by Rank Math SEO पौड़ी गढ़वाल,। उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य सिस्मट की पोल समय-समय पर खुलती रहती है। बावजूद इसके न तो स्वास्थ्य विभाग और न…
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी गढ़वाल,। प्रदेश में निकाय चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दल धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह…