
शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिन्दल ने जारी एक प्रैस बयान में कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी ने गरीब कल्याण योजना चलाकर 80 करोड़ गरीबों के लिए 5 किलो चावल, 5 किलो आटा और एक परिवार के लिए 1 किलो दाल प्रतिमाह देख्कर देश के हर व्यक्ति की चिंता की। इसके साथ ही 8 करोड़ 70 लाख बहनों को रसोई गैस मुफ्त उपलब्ध कराई गई, आठ करोड़ किसानों को 2000 प्रतिमाह दे करके उनका मान सम्मान बढ़ाया गया। इसी प्रकार से 20 करोड़ जनधन खातों में 500-500 रू0 प्रति खाता, प्रति माह डालकर उनके जीवन में एक रोशनी की नई किरण लाने का प्रयास किया।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह विषय यही नहीं रूका और भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दृष्टि से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 20 लाख करोड रुपए का राहत पैकेज देकर के भारत के करोड़ों मजदूरों के लिए, किसानों के लिए एक नई राहत की किरण उपलब्ध कराई। उन्होनें कहा मधुमक्खी पालन करने वाला, पशु पालन करने वाला, मत्स्य पालन करने वाला, किसान-बागवान, छोटा-बड़ा व्यापार करने वाला, रेड़ी लगाने वाला, फड़ी लगाने वाला, खोमचा लगाने वाला, ऐसे सब व्यक्तियों के जीवन के अंदर एक रोशनी की किरण देने का एक सक्षम प्रयास किया।
डॉ0 बिन्दल ने कहा इसी प्रकार लघु, मझोले और सूक्ष्म उद्योगो में उत्पादन की गति को सामान्य लाने के लिए देश की सरकार और हिमाचल प्रदेश की सरकार प्रयासरत है परंतु कहीं ना कहीं कांग्रेस पार्टी जो हमारा प्रतिपक्ष है वह कुंठा से ग्रस्त है और उनकी जो कुंठा है उसके कारण विभिन्न प्रकार के अनर्गल बयानबाजी हो रही है। उन्होनें मीडिया के कार्यकर्ताओं से आग्रह पूर्वक कहा कि सरकार ने जो कुछ अच्छे कार्य किये है वह जन-जन तक पहुंचने चाहिए और प्रत्येक व्यक्ति की मदद और सहयोग होना चाहिए।
[7:01 PM, 5/19/2020] विजेंयद्र दत्त गौतम: वीडियो खबर
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने किया कांग्रेस पर पलटवार
कहा – कांग्रेस नेता नहीं पचा पा रहे विकास
शिमला | भाजपा मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर पलटवार किया उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता भाजपा के विकास को पचा नहीं पा रहे हैं और केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर व्यर्थ कटाक्ष कर रहे हैं।