हरिद्वार,  मेलाधिकारी दीपक रावत ने मेला नियंत्रण कक्ष में गंगा सभा के साथ समन्वय बैठक किया। उन्होंने कहा हर की पैडी क्षेत्र में सोलर लाईट और आधुनिक टाॅयलेट के कार्य किये जायंेगे। हर की पैड़ी पर विभिन्न एजेंसियाॅं कुम्भ मेला की तैयारियों को लेकर कार्य कर रहे हैं। इन कार्यों में अण्डर ग्राउण्ड केबलिंग, नमामि गंगे के स्वीकृत कार्य, सीवर कार्य प्रमुख हैं। कुम्भ मेला-2021 में मेला प्रतिष्ठान के साथ गंगा सभा भी विभिन्न कार्यों में योगदान दे रही है।
उन्होंने सभी कार्यों को गुणवत्ता युक्त और समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। हर की पैडी की पवित्रता को बनाये रखने के लिए प्रत्येक प्रवेश द्वार पर जूता स्टाॅल एवं साफ-सफाई पर विशेष बल दिया जायेगा। इस अवसर पर गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झां, महामंत्री तन्मय वशिष्ट, जितेन्द्र विद्याकुल, सिद्धार्थ चक्रपाणी एवं अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा, अधीक्षण अभियन्ता तकनीकी सेल हरीश पांगती, सहायक अभियन्ता अंनन्त सैनी, अधीक्षण अभियन्ता जल संस्थान डी.के.सिंह इत्यादि अधिकारी मौजूद थे।