शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता शशि दत्त व प्रदेश सह मीडिया प्रभारी करण नंदा ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर और नेता प्रतिपक्ष अपना स्टैंड स्पष्ट करें कि क्या प्रदेश के बाहर फंसे हिमाचल के लोगों को हिमाचल में प्रवेश नही देना चाहिए। क्यूंकि रोज़ाना बयान देना कि ज्यादा लोग आ गए समझ से परे है । आज तो कॉन्ग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सारी सीमाएं ही लांघ दी और बयान जारी कर दिया कि बाहर से आने वाले लोगों का सही से चेकअप नही हुआ है जो दर्शाता है कि राठौर को अब प्रदेश के डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ पर भी भरोसा नही है।जो कि निंदनीय है। राठौर को चाहिए कि वो स्वयं हिमाचल के बॉर्डर पर जा कर आने वाले लोगों के चेक अप के काम में लग जाये ।
शशि दत्त व करण नंदा ने कहा कि कांग्रेस कोरोना काल में केवल आलोचना व राजनीति ही करती रही जबकि कांग्रेस को ऐसे संकट के समय जनता की सेवा करनी चाहिए थी। कांग्रेस के अंदर केवल बयानबाज़ी का युद्ध चलता रहा और सभी नेता अपने आपको एक दूसरे से बड़ा नेता साबित करने के लिए बयानबाज़ी में ही लगे रहे । भाजपा की खुली चुनौती है कि कांग्रेस भी अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करे और बताए कि इस कोरोना संकट में उन्होंने क्या क्या सेवा का कार्य किया है।
भाजपा नेताओं ने कहा है कि जब से ही लॉकडाउन शुरू हुआ उसी दिन से भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता सेवा में जुट गया और जिस तरह के निर्देश प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल ने दिए उस काम में बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक का कार्यकर्ता जरूरतमंद की सेवा करता रहा है जिस के अंतर्गत अब तक 4,70,685 लोगों को अपने खर्च पर उनके घरों तक भोजन पहुंचाया है 1,02039 राशन किट के साथ साथ 18,28,965 फेसकवर बनाना व बांटना पी एम केअर फण्ड में 1,84,09272 रुपये जमा करवाने और सी एम कोविड फण्ड में 7,63,64162 रुपये जमा करवा कर भारतीय जनता पार्टी ने जनमानस की सेवा की है और जब तक यह महामारी समाप्त नही होती तब तक भाजपा जनसेवा में जुटी रहेगी। और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी केवल राजनीति और लोगों में भ्रम पैदा करने का काम कर रही है जो कि दुखद व निंदनीय है।
शशि दत्त व करण नंदा ने कहा कि वास्विकता तो यह है कि कांग्रेस पार्टी के नेता प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की स्वच्छ एवम समर्पित छवि से परेशान है तथा आये दिन कुछ न कुछ बेबुनियाद आरोप लगाने में लगी रहती है। भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के नेताओं को सलाह देना चाहती है कि बयानबाज़ी छोड़ कर जनता की सेवा का काम करे और सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाए।
प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आरम्भ से ही परिपक्वता भरे निर्णय ले कर प्रदेश को कोरोना की महामारी से बचाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी और प्रदेश को पूरे देश में कोरोना से बचाव में एक मोडल स्टेट बनाया। जिसकी कि स्वयं प्रधानमंत्री ने भी भूरी भूरी प्रशंसा की। अब संवेदनशील निर्णय लेते हुए जो प्रदेश के लोग लॉकडाउन में प्रदेश से बाहर फंसे थे उनको वापिस अपने घरों में पहुंच कर भी जनभावनाओं का ख्याल रखा है कियूंकि बाहर ये सभी लोग मुसिबत में घिरे हुए थे और अभाव ग्रस्त थे। उनको अपने घर पहुंचा कर मुख्यमंत्री ने अपने कर्तव्य का भली भांति निर्वहन किया है जिसके लिए वो बधाई के पात्र है।
कुलदीप राठौर और नेता प्रतिपक्ष अपना स्टैंड स्पष्ट करें : भाजपा
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…