
शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):.कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भगवान श्रीकृष्ण अबतार जन्माष्टमी पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
राठौर ने कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण ने हमें सत्य और कर्म का जो पथ दिखाया है वह आज भी हमें उसी मार्ग पर चलने को प्रेरित करता है।भगवान श्रीकृष्ण के भगवत गीता में दिए गय उपदेश हमारे लिए श्रेष्ट जीवन का आधार है।