शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश विश्विद्यालय शिक्षक संघ, हपुटा के चुनाव में प्रोफेसर श्यामलाल कौशल को अध्यक्ष व नई कार्यकारणी चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
राठौर ने उम्मीद जाहिर की कि प्रो. कौशल शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने व उनके कल्याण के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहेंगे।उन्होंने कहा कि कांग्रेस से जुड़े प्रो.कौशल का कुशल नेतृत्व प्रदेश विश्विद्यालय में शिक्षकों के साथ साथ छात्रों की समस्याओं को दूर करने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगें।
राठौर ने हपुटा की नई कार्यकारिणी के सभी सदस्यों डॉ. जे.एस धीमान,डॉ.आर.एल.जिंटा,डॉ. दिनेश कुमार शर्मा,डॉ.वी.के.शिवराम,डॉ.शालिनी कश्मिरिया,डॉ.शमशेर सिंह, डॉ.संग्राम सिंह, डॉ.संजोगिता ठाकुर,डॉ.अंजना ठाकुर,डॉ.देव राज,डॉ.किशोरी लाल बंसल को कार्यकारी सदस्य चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।