New Delhi: केंद्र सरकार ने 11 मई शाम को चार बजे से ट्रेन के टिकट बुक किए जाएंगे और 12 मई से ट्रेन चलेगी। ट्रेन के लिए हरी झंडी दिखाते हुए सरकार ने यह बताया है कि जिन लोगों का टिकट ऑनलाइन बुक हो जाएगा वहीं रेलवे स्टेशन पर आ पाएंगे और उनकी पूरी थर्मल स्क्रीनिंग होगी अगर उसमें संक्रमित होता है  तो उसे अनुमति नहीं होगी है ट्रेन में जाने की ऐसे में एक सवाल बनता है की अगर कोई संक्रमित स्टेशन पर पहुंचा और वह कितनों को टच करेगा तो ऐसे में कोरोना का संक्रमण बढ़ेगा।  केंद्र सरकार ने यह बताया है कि टिकट IRCTC से ही बुक होगा ऐसे में मजदूर और आम जनता कैसे टिकट बुक कर पाएगी फिर एक बार सरकार ने आम जनता और मजदूरों का साथ छोड़ा केंद्र सरकार ने 15 ट्रेन चलाने के लिए हरी झंडी दिखाइए ऐसे में  जिसको IRCTC चलना नहीं आता होगा वह कैसे जाएगा अपने घर ऐसे में आम जनता के लिए कठिनाइयों का सामना होगा।

अब ऐसे में मजदूर कैसे अपने घर जा पाएंगे और कैसे ticket बुक कर पाएंगे सरकार ने ट्रेन चलाने का तो एलान कर दिया मगर जो यह टिकट है उसको सही तरीके से बुक करने का इंतजाम नहीं करा जैसे हुए जिससे कि आम आदमी भी टिकट बुक कर पाए।