ऊखीमठ,। केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने मद्महेश्वर घाटी के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार की ओर कराए जा रहे विकास कार्याे को प्रमुखता से जनता के सम्मुख रखा।
भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल राकेश्वरी मंदिर रांसी पहुंची। जहां उन्होंने चंद्रकल्याणी राकेश्वरी माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान महिलाओं ने भाजपा प्रत्याशी का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कहा कि मद्महेश्वर धाम जाने वाले मार्ग पर बणतोली में गौंडार-मद्महेश्वर पैदल मार्ग पर इस बरसात में क्षतिग्रस्त हुए पैदल पुलिया निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। जिसका शासनदेश भी जारी हो चुका है। जिससे मद्महेश्वर धाम की यात्र सुगम हो जाएगी। कहा कि प्रदेश सरकार आपदा पीड़ितों के साथ हर समय खड़ी रही है। उन्होने बताया कि प्रवक्ताओं की कमी से जूझ रहे राइंका रांसी में सरकार ने सभी प्रवक्ता पदों पर शिक्षकों की तैनाती कर दी है। साथ ही रांसी हेलीपैड के विस्तारण के साथ जल मोड नालियों का निर्माण भी कर दिया गया है। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि रांसी गांव में 2 गते बैशाख को लगने वाले पौराणिक चौथोला एवं श्रावण माह की सक्रांति से 2 गते असुज तक लगने वाले तीन माह के जागर मेले के सरंक्षण के लिए आर्थिक सहयोग दिया जाएगा। ग्राम प्रधान रांसी कुंती देवी ने कहा कि विधायक न रहते हुए भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल क्षेत्रीय विकास के लिए हर समय संघर्षरत रही है। इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी ने उनियाणा, राउलेंक, बुरूआ, गैड, गडगू आदि गांवों में भी जनसपंर्क कर जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर प्रधान कुंती देवी, तीलू रौंतेली पुरस्कार से सम्मानित व कवियत्री जीवंती देवी खोयाल, गुलाब सिंह, खोयाल, यशपाल सिंह पंवार, महिपाल सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह रावत, दलिप सिंह रावत, गीता देवी, शीला देवी, ईश्वरी प्रसाद भट्ट, उम्मेद सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद भट्ट, महामंत्री दलवीर सिंह नेगी, नंदन सिंह रावत, संदीप पुष्पवाण, योगेंद्र सिंह नेगी, हेमलता पंत, पूर्व प्रधान प्रकाश रावत, प्रेमलता पंत, विनोद रावत, विपिन सेमवाल, भगत कोटवाल, हेमलता नौटियाल, रेखा रावत, रघुवीर पंवार, कुंवर सिंह नेगी, प्रदीप रावत समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
केदारनाथ उपचुनावः भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने मद्महेश्वर घाटी मंे किया जनसंपर्क
Related Posts
फ्लैग मार्च निकालकर पैरामिलिट्री फोर्स ने दिया भयमुक्त चुनाव का संदेश
5 / 100 Powered by Rank Math SEO रुद्रप्रयाग,। केदारनाथ विधान सभा उप चुनाव को लेकर पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ फ्लैगमार्च निकालकर निर्भीक व भयमुक्त चुनाव का संदेश…
6 साल से फरार चल रहा 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
6 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। एसटीएफ और थाना लोहाघाट पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में 25 हजार रुपए का इनामी आरोपी को पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार…