नैनीताल,। उत्तराखण्ड में भवाली से कैंचीधाम मार्ग में पर्यटकों से भरी स्कार्पियो एन कार सड़क के क्रैश बैरियर तोड़कर खाई में गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा। दो महिलाओं समेत एक किशोरी की मौत की जानकारी सामने आई है। वाहन में कुल 7 से 8 लोग सवार बताए जा रहे हैं। कोतवाल भवाली के अनुसार सभी लोग बरेली के है निवासी हैं. और सवेरे 9ः30 बजे हुए हादसे में पहाड़ों की तरफ़ जा रहे थे।
भवाली पुलिस, दमकल विभाग, एसडीआरएफ और स्थानीय लोग घायलों के रैस्क्यू में जुटे हुए हैं। घायलों को एम्ब्युलेंस की मदद से नजदीकी सीएचसी सेंटर भेजा जा रहा हैं। नैनीताल में मशहूर कैंची धाम जा रही एक स्घ्कॉर्पियो कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जब चार सवार घायल हो गए हैं। उनको इलाज के लिए अस्घ्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा लोहाली इलाके में हुआ।
सूचना मिलने पर पहुंची एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। काफी मशक्घ्कत के बाद टीम के सदस्घ्य 200 मीटर गहरी खाई में पहुंचे। कार में घायल पड़े यात्रियों को एंबुलेंस से अस्घ्पताल ले जाया गया। मीडिया रिपेाट्र्स में बताया गया है कि मरने वाले और घायल एक ही परिवार के हैं। पूरा परिवार कैंची धाम दर्शन करने जा रहा था। जैसे ही वाहन कैंची धाम क्षेत्र में पहुंचा, वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया। कार फिसलकर सीधे गहरी खाई में जा गिरी। स्घ्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। इससे पहले बुधवार को हरिद्वार-ऋषिकेश हाइवे को तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी थी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। प्रत्घ्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्घ्कर होते ही इतनी तेज आवाज हुई कि पूरा इलाका थर्रा गया। कार के परखच्घ्चे उड़ गए थे।

