देहरादून। जहा आज पूरा देश लाकडाउन के चलते कई गरीब मजदूर भूखे प्यासे  परेशान हैं वही उनकी मदद के लिए कई लोगो के द्वारा हाथ बढ़ाए जा रहे हैं कोरोना वायरस के खौफ के बीच रोजाना की तरह शुक्रवार को भी गुरुद्वारा श्री गुरु अंगद देव जी , व भगत पुरन सिंह जी सेवक जत्थे की ओर से घरों-घरों में जाकर जरूरत मंद परिवारों तक लंगर पहुंचाने की सेवा चल रही है । व घरो पर जाकर सैनाटाईज भी कराया जा रहा है।

कांवली रोड देहरादून