शिमला ,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : आज लॉकडाउन के दूसरे चरण के अंतिम दिन तक देश में बहुत कुछ बदला है । इटली , फ्रांस , इंग्लैंड आदि देशों की विकट स्थिति को देखकर जो देश भर में भय व्याप्त हो गया था , उससे देश बाहर निकलता दिखाई देने लगा है । यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिन्दल ने एक प्रैस बयान में कही । उन्होनें कहा कि तीसरे लॉकडाउन के शुरू होने तक देश के 50 प्रतिशत भू – भाग में 90 प्रतिशत गतिविधियां शुरू होने जा रही है । जो देश पीपीई किट व एन – 95 मास्क जैसी छोटी वस्तु के लिए इंपोर्ट पर निर्भर था आज देश दो लाख पीपीई किट व साढ़े चार लाख एन – 95 फेस मास्क भारत में बन रहे हैं । जहां कोविड टेस्ट के लिए देश में नाम मात्र की व्यवस्था थी आज 70 हजार टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं । भारत 10 लाख टेस्ट कास करने वाला दुनिया का पांचवा देश बन गया है और एक सप्ताह के अंदर एक लाख टेस्ट प्रतिदिन होना शरू हो जाएंगे । डा0 बिन्दल ने कहा कि भारत में कोरोना के मरीजों में गंभीरता के लक्षण कम हैं , परिणामस्वरूप 0 . 32 प्रतिशत लोग ही बैंटिलेटर पर हैं । गंभीरता इस बात की है कि देश के सभी बड़े शहर रैड जोन में तबदील हो चुके हैं व संख्या इन शहरों में बढ़ रही है । इसलिए मैडिकल इंतजामात और अधिक बढ़ाए जा रहे हैं । बड़ी संख्या में एक स्थान से दूसरे स्थान पर आवागमन से कोविड के फैलने का भय बरकरार रहेगा । राष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है । किसान , मजदूर के लिए लगातार राहत राशियां जारी दी जा रही है । इसमें किसान सम्मान निधि , जनधन खातों में पैसे डालना , उज्जवला योजना के लिए निशुल्क गेस सिलेंडर व निशुल्क चावल , चने का प्रावधान जैसी योजनाएं शामिल हैं । उन्होनें कहा आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने व नकदी बढ़ाने के लिए डेढ़ लाख करोड़ रू0 आर0बी0आई0 ने जारी कर दिए हैं । लघु एवं मध्यम उद्योगों को जीवित रखने के लिए राहत पैकेज आने की उम्मीद की जा रही है । सभी स्थितियों को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि भारी कठिनाईयों के बावजूद देश कुछ हद तक सुरक्षित दिखाई देता है । इस स्थिति के लिए भारत देश के 130 करोड़ नागरिक धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होनें सरकार के व श्री नरेन्द्र मोदी जी के व प्रदेश की सरकारों के आदेशों को मानते हुए नियमों की अनुपालना की है । मोदी जी जैसा नेतृत्व हमारे देश को मिला यह सबसे बड़ा कारण बना । आज कोविड से लड़ाई समाप्त नहीं हुई है , अभी लंबी लड़ाई लड़नी होगी । मोदी जी ने सही कहा – जान है तो जहान है . सावधानी हटी , दुर्घटना घटी , दो गज की दूरी है बहुत जरूरी , फेव कवर लगाए . सुरक्षा पाएं । आओ , हम सब मिलकर कोरोना के इस युद्ध में मोदी जी के आदेशों का अनुसरण करें ।
कोरोना महामारी के डर से उबर रहा भारत : डॉ0 राजीव बिंदल
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…