शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कांग्रेस के अग्रणी संगठनों के प्रमुखों से विचार विमर्श के बाद 42 सदस्यीय राज्य स्तरीय समनबयक समिति का गठन को अपनी मंजूरी दे दी है।यह समिति प्रदेश में कोरोना माहमारी से लड़ने के लिए चलाई जा रही संगठन की गतिविधियों का बेहतर तालमेल विठाने के लिए कार्य करेगी।
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने अपने राजनैतिक सचिव हरि कृष्ण हिमराल को इस समिति का समनबयक बनाया है।उन्होंने बताया है कि जल्द ही इस समिति की एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया जाएगा,जिसमें इन सगठनों की सभी गतिविधियों की पूरी जानकारी ली जाएगी।
हिमराल ने बताया है कि अग्रणी संगठनों की यह सात सात सदस्यों की समिति देश प्रदेश में कोरोना माहमारी को लेकर उनके संगठन से संबंधित जनहित के कार्यो को अंतिम रूप देने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ तालमेल रखते हुए इसकी पूरी जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी को देगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों प्रदेशाध्यक्ष के साथ साथ अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल ने अग्रणी संगठनों के प्रमुखों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ बेहतर तालमेल के लिए सात सात सदस्यों का एक एक समिति बनाने की आवश्यकता पर बल दिया था,जिससे उनके कार्य प्रभाबी ढंग से पूरे हो सकें।
सेवादल अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने सुशील ठाकुर,संत राम धीमान, रंजन भारद्वाज, ई.एम.एल.कौंडल,महेश शर्मा, रीना पुंडीर को समिति का सदस्य नामजद किया है।
प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने इस समिति में प्रेम लता ठाकुर,लक्की राणा,कविता सिंह,गोदावरी चंदेल,सुमन ठाकुर,कंचन ठाकुर,सुषमा शर्मा,इंद्रा देवी,शशि ठाकुर व पूजा सकलानी के नाम तय किये है।
एनएसयूआई के अध्यक्ष चतर सिंह ठाकुर ने अपनी इस समिति में मनोज चौहान, हेमंत जम्बवाल,पुनीत धीमान, संजय शर्मा,टोनी ठाकुर,अभिषेक भारद्वाज व सचिन कुमार के नाम तय किये हैं।
इंटक अध्यक्ष हरदीप सिंह बाबा ने रूप सिंह ठाकुर,सुभाष शर्मा,जगत राम शर्मा,यशपाल ठाकुर,उमेश शर्मा,श्याम ठाकुर,राहुल मेहरा व सीता राम सैनी को इस समिति का सदस्य बनाया है।
यूबा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने विजय चौहान, निशांत ठाकुर,चंदन राणा,विजय इंद्र करण, मनिदर कटोच,अनिल शर्मा व अखिल अग्निहोत्री को समिति का सदस्य बनाया है।
कोरोना माहमारी से लड़ाई को 42 सदस्यीय राज्य समिति गठित : राठौर
Related Posts
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार के नये अवसर : राजीव राणा
1 / 100 Powered by Rank Math SEO Shimla: भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में 29 जुलाई को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया…