एथेंस, । कोरोना वायरस का खतरा अब 2020 तोक्यो ओलिंपिक आयोजन पर भी पड़ सकता है। ग्रीक ओलिंपिक कमिटी ने सोमवार को कहा कि अगर उनके देश में कोरोना वायरस का खतरा नजर आता है तो वह ओलिंपिक मशाल प्रज्ज्वलित करने की सेरेमनी के वैकल्पिक विचारों को लेकर योजना बनाने के लिए सरकार से बात कर रही है।
तोक्यो 2020 ओलिंपिक के लिए मशाल जलाने की तारीख 12 मार्च को है। इसी दिन पुरातन ओलिंपिया में मशाल प्रज्ज्वलित की जाएगी, इसके बाद टॉर्च को ग्रीस की धरती पर घुमाया जाएगा। इसके बाद 19 मार्च को इसे एथेंस के पानाथेनिक स्टेडियम में जापानी आयोजकों को थमाया जाएगा।
हम आपात समिति और स्वास्थ्य विभाग से लगातार बात कर रहे हैं। अगर हमारे देश मे वायरस का असर नजर आता है तो हमारे पास इसके लिए प्लान तैयार है।
ओलिंपिक मशाल ग्रीस में 37 शाहरों और 15 पुरानी इमारतों से होकर गुजरेगी। यह ग्रीस में 3500 किलोमीटर का जमीनी और 842 न्यूटिकल मील का सफर तय करेगी। इसमें 600 धावक शामिल होंगे।
ग्रीस के खेल राज्यमंत्री ने कहा, हमारे देश के पास यह खास उपलब्धि और खुशकिस्मती है जिसमें किसी भी ओलिंपिक आयोजन से पहले यह सेरिमनी की जाती है।
ग्रीस (यूनान) के निशानेबाजी में ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अन्ना कोराकाकी सबसे पहले मशाल थामेंगी। इस आयोजन के लिए कसी महिला को चुना गया है।