शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को 203 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। सिरमौर में 23, मंडी में 45, ऊना 38, कुल्लू 6, चंबा 10, हमीरपुर 2, किन्नौर 1, सोलन 75 और कांगड़ा 3 में मामले आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 8558 के पार पहुंच गया है। 2698 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। 5785 मरीज ठीक हो चुके हैं। शुक्रवार को 119 और मरीज ठीक हुए। मंडी जिले में शुक्रवार को पांच चिकित्सकों समेत 45 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। वहीं प्रदेश में चार और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में 69 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हो गई। म़ृतक शिमला के संजौली स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाला था और उसे कोरोना संदिग्ध वार्ड में दाखिल किया गया था। यहां रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आईसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया था। मरीज को निमोनिया के अलावा सांस लेने में भी दिक्कत थी और देर उसकी मौत हो गई।
वहीं, बिलासपुर जिले के श्री नयना देवी विधानसभा क्षेत्र के गरा गांव में 39 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत हो गई। मधुमेह और फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित मृतक का पीएचसी स्वाहन में कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था और आईजीएमसी में इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उधर, ऊना जिले में भी दो मौतें हुई हैं। बहड़ाला के 30 वर्षीय युवक और ऊना शहर की 59 वर्षीय महिला की मौत के बाद कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए गए थे, दोनों आरटी पीसीआर में पॉजिटिव पाए गए हैं। ये दोनों पहले मौत के बाद ट्रूनॉट मशीन जांच में पॉजिटिव पाए गए थे। अब आरटी पीसीआर में भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इन दोनों की मौत अब आधिकारिक रूप से कोरोना डेथ में जुड़ गई है।
कोरोना वायरस : चार संक्रमितों की मौत, प्रदेशभर में 203 पॉजिटिव मामले
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…