देहरादून, जिलाधिकारी द्वारा आज जनपद देहरादून के निरंजपुर स्थित मण्डी परिसर क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित दुकानों के व्यापारियों में कोरोना संक्रमण के प्रसार होने के फलस्वरूप मण्डी परिसर के ब्लाक-डी में स्थित दुकानों को पूर्णतः बन्द करा दिया गया है एवं उक्त क्षेत्र में आवागमन को प्रतिबन्धित करते हुए नियमित स्वच्छता एंव सैनिटाईजेशन की व्यवस्था करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये हैं।  
आज जनपद देहरादून रेलवे स्टेशन 1152.व्यक्तियों को विशेष टेªन के माध्यम अरररिया  बिहार भेजा गया है। इसी प्रकार आज शाम रायबरेली के लिए 1130 व्यक्तियों को लेकर श्रमिक स्पेशल टेªन भेजा गया। जनपद देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर  से विभिन्न जनपदों के 221 व्यक्तियों को 9 बसों के माध्यम से सम्बन्धित जनपदों में भेजा गया, जिसमें, चमोली के 10, रूद्रप्रयाग के 18, टिहरी के 94 पौड़ी के 99 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्क्रीनिंग के उपरान्त सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजा गया। इसी प्रकार जनपद देहरादून से 2 बसों के माध्यम से उत्तरप्रदेश के 32 एवं हिमाचल प्रदेश के 29 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त सम्बन्धित प्रदेशों में भेजा गया।

वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 338 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त जनपद में प्रशासन द्वारा अधिग्रहित विभिन्न होटल में संस्थागत क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 236 व्यक्ति गंतव्यों हेतु गये।