
शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के रिकॉर्ड रिकॉर्ड 42 नए पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा हमीरपुर में 31, कांगड़ा में छह और सोलन में पांच संक्रमित निकले। प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 152 पहुंच गई, जिनमें 90 सक्रिय हैं और 55 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, चंबा में तीन लोग गुरुवार को ही स्वस्थ होकर घर पहुंचे हैं कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 31 नए मामले आए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने इसकी पुष्टि की है। इनमें सबसे अधिक संख्या मुंबई से लौटे लोगों की है। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बताया कि जिले में गुरुवार सामने आए संक्रमित व्यक्तियों को जिला कोविड केयर सेंटर डुग्घा भेजा जा रहा है। जिले में मामलों की कुल संख्या 46 पहुंच गई है। चार ठीक होकर घर चले गए हैं और एक की मौत हुई है। अब 41 सक्रिय मामले हैं। वहीं, कांगड़ा जिले में मुंबई से ट्रेन में लौटे छह और लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें जयसिंहपुर तहसील के काथला गांव का अधेड़, ज्वालामुखी उपमंडल के अधवाणी गांव की महिला, पालमपुर तहसील के हैंजा गांव का युवक, नूरपुर के सुल्याली का चालक, इंदौरा उपमंडल के चंगराड़ा का और नगरोटा बगवां के बढ़ाई हार गांव का युवक शामिल है। सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि इन्हें परौर क्वारंटीन सेंटर से बैजनाथ कोविड सेंटर शिफ्ट कर दिया है।
उधर पश्चिम बंगाल से ट्रक में छिपकर औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन पहुंचे पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। येसभी नालागढ़-बद्दी हाइवे पर रावमापा मानपुरा में संस्थागत क्वारंटीन थे।
एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि नालागढ़ उपमंडल के नंड व बाड़ी गांव के रहने वाले इन लोगों को पहले स्वराज माजरा बद्दी के आश्रम में रखा था। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने स्वराज माजरा आश्रम सील कर दिया है। ये सभी लोग कोलकाता में काम करते हैं। इन्हें काठा अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है। दून के विधायक और नालागढ़ के पूर्व विधायक होम क्वारंटीन
दून के विधायक परमजीत पम्मी और नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर मानपुरा क्वारंटीन केंद्र में बाहर से आए लोगों से मिलने गए थे, जिसके चलते उन्हें भी सात दिन के लिए होम क्वारंटीन कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ऐसे लोगों की भी तलाश कर रही है, जिनसे बीबीएन आने के बाद ये पांचों पॉजिटिव मिले थे।
कोविड अस्पताल बालू में वीरवार को तीन कोरोना पॉजिटिव ठीक होने के बाद घर भेज दिए हैं। अब यहां दो वर्षीय बच्ची और उसकी मां ही भर्ती है। इनके रिपीट सैंपल 27 मई को लिए जाएंगे। इन दोनों में अभी तक कोरोना के लक्षण नजर नहीं आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दोनों जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
हिमाचल में अब तक कुल 34734 लोगों को निगरानी में रखा गया। इनमें से 10414 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है। राज्य में अब तक कोरोना को लेकर 22399 लोगों की जांच की गई।