नई दिल्ली : जानी बेयरस्टो ने 25 और जोफ्रा आर्चर ने 18 रन बनाये। आर्चर ने पारी के आखिरी ओवर में एक और चौका और एक छक्का मारा लेकिन वह शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में जीत के लिए जो जरूरी थे वो 23 रन नहीं बना पाए। जिस कारण इंग्लैंड की टीम अपने लक्ष्य से आठ रन पीछे रह गयी ।
सूर्यकुमार को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। सीरीज का निर्णायक मैच इसी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इससे पहले भारत की पारी में सूर्यकुमार ने 31 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 57 रन बनाये जबकि अय्यर ने 37 और विवकेट कीपर ऋषभ पंत जी ने 30 रन बनाये जिसके कारण भारत 187 रन तक पहुँच सका जो भारत के लिए निर्णायक स्कोर साबित हुआ।