शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):  शिमला में एक महिला क्वारनटाइन नियमो को तोड़कर फरार हो गई है। उक्त महिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कसुम्पटी स्थित राज्य संस्थान में क्वारनटाइन थी। जानकारी के मुताबिक़ महिला खिड़की के रास्ते से छलांग लगाकर फरार हुई। नेपाली मूल की महिला सरिता को 4 दिन पहले ही यहां क्वारंटाइन किया गया था जो रविवार सुबह गायब पाई गई। संस्थान की स्किल लैब ट्रेनर नेहा चौहान की तरफ से इस बारे पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। केंद्र की देखरेख में तैनात नेहा चैहान ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि छह मई को नेपाली मूल की महिला सरिता (20) पत्नी दीपक को उपनगर शोघी से उक्त संस्थान लाया गया था। उसे कमरा नंबर 115 में रखा गया था। रात को निरीक्षण के उपरांत कमरा बाहर से बंद कर दिया गया था। रविवार सुबह कमरे को बाहर से खाला, तो युवती गायब मिली। कमरे की खिड़कियां खुली थीं तथा महिला खिड़की से छलांग लगाकर फरार हो गयी। एसपी शिमला ओमपति जमवाल ने बताया कि आईपीसी की धाराओं 188, 269 के तहत केस दर्ज कर महिला की तलाश की जा रही है।