अम्बाला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :बलविंद्र सिंह पूनिया ने सरकार को आडे़ हाथों लेते हुए कहा कि खट्टर सरकार ने आज तुगलकी फरमान जारी कर लोगों पर टैक्स का बोझ डाल रही है।

पूरी दुनिया में कोरोना महामारी व आर्थिक मंदी के चलते सरकारें नागरिकों को राहत दे रही हैं।
वहीं हरियाणा की खट्टर सरकार ऐसी निर्दयी है कि रोज़ “जबरन दान” व “जबरन वसूली” कर लोगों को लूटने पर अमादा है। पूनिया ने कहा ना तो EMI माफ़,ना बिजली का बिल माफ़,ना फीस माफ हुवा तो क्या, देश के बड़े 50 डिफॉल्टरों का 68 हजार करोड़ रूपए माफ
जब की मध्य वर्ग को सरकार से उम्मीद थी की लाँकडाउन के कारण हुए नुकसान की भरपाई सरकार करेगी ।पूनिया ने कहा केंद्र सरकार से हरियाणा सरकार को 498 करोड़ की मदद का पैसा कहाँ गया और सीएम रिलीफ फंट में लोगों के दान का पैसा कहाँ गया
उन्होंने कहा की बीजेपी सरकार जहाँशराब पर कोरोना टैक्स लगाने की तयारी में है वहींडीज़ल/पेट्रोल पर ₹1.10 प्रति लीटर का टैक्स, बस का किराया 15 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ायाफल/सब्ज़ी पर 2%मार्केट फ़ीस लगाना.यह सब जज़िया टैक्स जैसा खट्टर सरकार इसे तुरंत वापिस लें।कांग्रेस पार्टी विपक्ष के तौर पर लोगों के हितों की लडा़ई मजबूती से लडे़गी।