शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):खत्री सभा मण्डी के उपाध्यक्ष डाॅ. नरेश वैद्य ने खत्री सभा की ओर से आज यहां एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅंस फंड के लिए 10,13,820 रुपये का चैक मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अंशदान अन्य लोगों को भी योगदान करने के लिए प्रेरित करेगा।
राज्य बाल कल्याण परिषद की महासचिव पायल वैद्य, एम.पी. वैद्य, मनीष कपूर, सुधांशु कपूर, पंकज कपूर, सपन सहगल, रजनीश कपूर और डाॅ. सिद्धार्थ मल्होत्रा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।