मेरठ से गौरव कुमार की रिपोर्ट

मेरठ 14 तारीख मेरठ पुलिस ने 13 तारीख को 20 लाख की रंगदारी मांगने वाले   हापुड़ रोड से चार युवकों को गिरफ्तार किया। पिछले दिनों खरखोदा क्षेत्र के जिम का सामान बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक को एक मिठाई के डिब्बे में एक खाली  कारतूस और एक जिंदा कारतूस साथ में धमकी भरा पत्र रखकर 20 लाख की रंगदारी की मांग की गई थी।  फैक्ट्री मालिक आमिर पुत्र अब्दुल ने 12 तारीख को खरखोदा थाने में तहरीर दर्ज कराई ।खरखोदा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए धमकी देने वाले युवकों की  तलाश में  अपने मित्रों को लगा दिया ।और इलेक्ट्रॉनिक सर्विस लांस साथ ही टीवी फुटेज का प्रयोग करते हुए अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया। उसका नतीजा यह हुआ कि 13 तारीख की सुबह लगभग 8:30 बजे जुबेदा मस्जिद के पीछे हापुड़ रोड से इस अपराध में लिप्त अभियुक्त गणों को पुलिस ने गिरफ्तार कर  लिया। उनमें से एक अभियुक्त भागने में सफल रहा। उन्होंने पूछताछ के दौरान बताया बताया कि लोक डाउन के चलते पैसे की तंगी कारण खर्चे पूरे ना होना शौक पूरे में होना इन कारणों के चलते उन्होंने इस अपराध को अंजाम दिया।