एथेंस, । ओलंपिक के जन्मदाता स्थल एथेंस में टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलो की मशाल कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए खाली स्टेडियम में सौंपी जाएगी। यूनान ओलंपिक समिति ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
यूनान ने गत शुक्रवार को ओलंपिक मशाल की घरेलू रिले को रद्द कर दिया था ताकि इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा ना हो। समिति ने कहा, ओलंपिक खेलों की मशाल सौंपने का समारोह 19 मार्च को होना है और यह खाली स्टेडियम में किया जाएगा जहां दर्शकों की उपस्थिति नहीं होगी। 1896 ओलंपिक खेलों के स्थल एथेंस स्टेडियम में ओलंपिक मशाल अगले मेजबान शहर को सौंपने के समारोह में हजारों दर्शक जुटते हैं। यूनान में खुद कोरोना के 228 मामलों की पुष्टि हुई है। जापान को टोक्यो ओलंपिक की मेजबानी करनी है और प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा है कि इन खेलों का आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा।