देहरादून,। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एव पूर्व राज्यमंत्री नवीन जोशी ने उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न खेल परिसरों के नाम बदलने के निर्णय की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय युवाओं के खेल भावना और राज्य की समावेशी परंपरा के विरुद्ध है। श्री जोशी ने कहा कि परिसरों के नामों में किए गए परिवर्तन न केवल इतिहास और मूल प्रेरणा को मिटाने का प्रयास हैं, बल्कि यह सरकार की अलोकतांत्रिक मानसिकता को भी उजागर करते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि खेल परिसर केवल ईंट-पत्थरों का ढांचा नहीं होते, बल्कि वे युवाओं के सपनों और प्रेरणाओं के प्रतीक होते हैं। ऐसे परिसरों के नामों से उन महान नेताओं की स्मृतियाँ जुड़ी होती हैं, जिन्होंने देश के विकास और युवाओं के उत्थान में अमूल्य योगदान दिया। प्रदेश कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि सरकार अविलंब इस निर्णय को वापस ले और जनभावनाओं का सम्मान करे। यदि सरकार ने यह आदेश वापस नहीं लिया, तो कांग्रेस प्रदेशभर में जनआंदोलन छेड़ेगी।
खेल परिसरों के नाम बदलना युवाओं के साथ अन्यायः नवीन जोशी
Related Posts
एडीजी ने केदारनाथ धाम व यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया
4 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन ने केदारनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं…
ललित चंद्र जोशी तीसरी बार बने सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब के अध्यक्ष
4 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब के संपन्न हुए चुनाव में ललित चन्द्र जोशी अध्यक्ष, राजेंद्र प्रसाद जोशी महासचिव एवं दिनेश घींगा…