हल्द्वानी,। खेल मंत्री रेखा आर्या ने हल्द्वानी के गौलापार में फुटबॉल मैदान और हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम काम्प्लेक्स का लोकार्पण किया। खेल मंत्री ने प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे खिलाड़ियों से बातचीत भी की। हल्द्वानी गौलापार पहुंची खेल मंत्री रेखा आर्या ने हवन पूजन के साथ दोनों खेल परिसरों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इन दो खेल संसाधनों के मिलने के बाद हल्द्वानी अब खेलों की दुनिया में अपनी अलग जगह बना सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने दूरस्थ गांव में भी जो खेल प्रतिभाएं हैं उन्हें निखारने और अपना हुनर दिखाने का मौका देने के लिए बड़े प्रयास किए हैं। खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें आगामी राष्ट्रीय खेल में ज्यादा से ज्यादा मैडल लाकर आदर्श स्थापित करना है तभी उनके पीछे उनसे प्रेरणा लेकर खिलाड़ियों की बड़ी संख्या तैयार होगी। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल, संचित डागर, खेल उपनिदेशक शक्ति सिंह आदि उपस्थित रहे।
इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों के बीच जाकर उनसे एक-एक करके बातचीत की और उनकी तैयारी का जायजा लिया। खेल मंत्री ने खिलाड़ियों से कहा कि राष्ट्रीय खेलों के लिए संसाधन जुटाते समय उन्होंने वचन दिया था कि इससे हमारे प्रदेश में नेशनल लेवल के खिलाड़ी तैयार होंगे। अब वह अवसर आ गया है जब आपको ज्यादा से ज्यादा मैडल जीतकर मेरे वचन को सत्य साबित करना है। इस मौके पर खेल मंत्री ने शिविर में शामिल फुटबॉल खिलाड़ियों को किट वितरित की। मंत्री को अपने बीच पाकर खिलाड़ियों में उनके साथ फोटो खींचने और सेल्फी लेने की होड दिखी और खेल मंत्री ने भी उन्हें इसका पूरा अवसर दिया। खिलाड़ियों के आग्रह पर खेल मंत्री ने किक मारकर गोल पोस्ट में भी डाली।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया फुटबॉल मैदान और स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर का लोकार्पण
Related Posts
मशहूर भजन गायक रघवुंशी ने कोमल संग लिए त्रियुगीनारायण में फेरे
5 / 100 Powered by Rank Math SEO रुद्रप्रयाग,। प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने दूसरी बार अपनी पत्नी कोमल सकलानी के साथ सात फेरे लिए हैं। दोनों ने उत्तराखंड…
तेजस्वनी मशाल के रुद्रप्रयाग पहुंचने पर जोरदार हुआ स्वागत
5 / 100 Powered by Rank Math SEO रुद्रप्रयाग,। 38वें राष्ट्रीय खेलों राष्ट्रीय खेल के तहत तेजस्वनी मशाल चमोली जनपद भ्रमण के बाद रुद्रप्रयाग पहुंची। जहां मशाल का प्रशासन एवं…