1 / 100

बहादराबाद। गंगनहर घाट पर पूर्वांचल उत्थान संस्था की छठ पर्व की तैयारी जोरों पर चल रही है।‌ श्रद्धालुओं ने अर्घ्य देने का स्थान निर्धारित कर लिया है। इसी स्थान पर व्रती डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य प्रदान करेंगे। इस मौके पर पूर्वांचल उत्थान संस्था के सदस्य वरूण शुक्ला ने कहा कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूर्वांचल उत्थान संस्था की ओर भव्य छठ पूजा आ वर्षों योजन की तैयारी चल‌ रही है। लेकिन पूर्व की भांति पूर्वांचल समाज की छठ घाट की मांग यथावत है। रूपलाल यादव ने कहा कि छठ पूजा में पूर्वांचल समाज की एकता देखने को मिलती है। इस बार समाज के लोगों ने मिलकर आयोजन की जिम्मेदारी ली है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य रूप से छठ पर्व मनाया जायेगा।‌ प्रधान पति मोहित चौहान ने कहा कि संस्था के लोगों की हरसंभव सहायता करने का प्रयास किया जा रहा है। वें स्वयं मौके पर मौजूद रहकर निगरानी कर रहे हैं। इस मौके सीए आशुतोष पांडेय, राकेश शर्मा, राजवेंद्र कुमार, विकास कुमार झा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।