55 / 100

बिलासपुर(विजयेन्द्र दत्त गौतम) बिलासपुर जिले में गुरुवार को गोबिंद सागर में मछली पकड़ने गया एक व्यक्ती डूब गयाहै। कहा जा रहा है कि यह व्यक्ती तूफान की चपेट में आने से गोबिंद सागर में गिर गया। अब उसकी तलाश के लिए गोताखोर बुलाए गए हैं। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कोटधार की ग्राम पंचायत पपलोआ के गांव गाह घोडी के एक व्यक्ति की गोबिंद सागर झील मे बुधवार शाम को डूब गया। पुलिस को सूचना मिलते ही एसआई राम कुमार व मुख्य आरक्षी भूपेन्द्र सिंह घटनास्थल पर पंहुचकर गोबिंद सागर झील में करीब पांच छ: घंटे तलाशने के पश्चात भी शव बरामद नहीं हो पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। कलोल में तैनात नायब तहसीलदार रमेश धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि गाहघोडी के व्यक्ति की गोबिंद सागर में मछलियों का जाल लगाने गया हुआ था, लेकिन तूफान की चपेट में आने के कारण गोबिंद सागर झील मे डूब गया। उन्होंने कहा कि शीध्र ही गोताखोर बुलाकर शव को बाहर निकाला जाऐगा। उन्होंने कहा कि हल्का पटवारी को रिपोर्ट तैयार करने को कहा ताकि परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके।