जम्मू,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): जम्मू-कश्मीर में आतंकी घुसपैठ बारे प्रशासनिक अधिकारियों की स्वीकारोक्ति के बाद सुरक्षाबल पूरी तरह सतर्क हैं। इसी के चलते कल देर शाम प्रशासन ने प्रदेश में 4 जी इंटरनेट सेवा 27 मई तक बहाल न करने के आदेश दिये हैं। इस आदेश में कहा गया है कि हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नायकू की मौत के बाद आतंकी ‘बदला’ लेने की कोशिशों को तेजी से अंजाम देने में जुटे हुए हैं। इस आदेश में आगे कहा गया है कि अगर प्रदेश में 4 जी सेवा आरंभ कर दी जाती है तो वह आतंकियों के इरादों को और आसान बना देगी। ताजा आदेश में कहा गया है कि बड़ी संख्या में आतंकी कश्मीर के घने आबादी वाले इलाकों में घुसपैठ करने में कामयाब रहे हैं जो किसी भी समय ‘कहर बरपा’ सकते हैं। ऐसे में 4जी सेवा को चालू नहीं किया जा सकता है।