56 / 100

धर्मशाला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : कांगड़ा जिले में जम्मू-जालंधर हाईवे पर एक निजी बस हादसे का शिकार हुई है। इनमें से 18 घायल हैं, जिनमें पांच की हालत गंभीर है। 5 घायलों को इलाज के लिए पठानकोट के अस्पताल में भेज गया है। बस में ड्राइवर और कंडक्टर समेत कुल 20 लोग सवार थे।हादसा डमटाल पुलिस थाना के तहत सघेड़ पुल के पास हुआ है। उत्तर प्रदेश की निजी दिल्ली से 18 छात्रों को जम्मू कश्मीर के कारगिल छोड़ने जा रही थी। सघेड़ पुल के पास बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार, बस चालक नियंत्रण खोने के बाद बस सीधा सड़क किनारे बने डिवाइडर को तोड़ते हुए बिजली के ट्रांसफार्मर से जा टकराई।प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सभी विद्यार्थी लदाख के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया कि के सूचना मिलते ही थानां डमटाल की टीम मौके पर पहुंची थी और साक्ष्य जुटाए गए हैं। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर बस कब्जे में ली गई है। डीएसपी नूरपूर डॉक्टर साहिल अरोड़ा ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।