नई दिल्ली ,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :कोरोना वायरस संदिग्ध जमातियों के छिपे होने पर एनएसए यानी रासुका लगेगा | उप्र और बिहार के बाद यह क़ानून पुरे भारत में लागू किया जा सकता है | यूपी सरकार में उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में तबलीगी जमात की वजह से कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि जमात के लोग अभी भी छिपे हुए हैं और अगर वे खुद से सामने नहीं आते हैं, तो सरकार जमात के लोगों को ढूंढ़ कर निकाल लेगी और सख्त कार्रवाई करेगी। उर्जा मंत्री ने कहा कि अगर जमात के लोग खुद से सामने नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उनकी संपत्ति भी जब्त होगी। श्रीकांत शर्मा ने कहा कि जिन लोगों ने तबलीगी जमातियों को घर में छुपा रखा है, उन लोगों के खिलाफ भी सरकार कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि हम लगातार छापेमारी कर रहे हैं, इन्हें किसी भी सूरत में छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने अपील की कि ऐसे लोग जहां कहीं भी हैं, वे खुद सामने आएं और अपनी जांच करवाएं। उन्होंने लोगों से भी इनकी जानकारी देने की अपील की है। अकेले लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 818 पहुंच गई है, जिसमें करीब 500 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हैं या फिर उनके संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।