शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):जमानती कांग्रेस 2022 का सपना तो छोड़े 2027 में भी कहीं नहीं टिक पायेगी । उक्त उदगार भाजपा के प्रदेश महामन्त्री एवं नवनियुक्त हिमाचल प्रदेश वूल फैडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर ने पद भार ग्रहण करने के उपरान्त पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये ।
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस बहुत बड़ी गलतफहमी में है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अब राजनैतिक परिस्थितियां बदल चुकी हैं जहां एक ओर विश्व के सबसे बडे़ भाजपा जैसे लोकतांत्रिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश जी का सम्बन्ध हिमाचल प्रदेश से है वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश के मुख्य मन्त्री श्री जय राम ठाकुर जी का अढा़ई वर्ष का ईमानदार व प्रगतिशील सुशासन हम सबके सामने है । मैं, कांग्रेस पार्टी को यह बताना चाहता हूं कि हमारे मुख्य मन्त्री जी का समय कोर्ट-कचहरियों में व्यतीत नहीं होता है और न ही मुख्य मन्त्री कार्यालय से नोटों के अटैची गायब होते हैं ।
भाजपा नेता ने कहा कि ईमानदार सुशासन के कारण ही हिमाचल प्रदेश की जनता ने लोक सभा चुनाव में चारों सीटों पर व पच्छाद और धर्मशाला में उप चुनाव पर जमानत जब्त करवाकर कांग्रेस को अपनी असली जमीन दिखा दी थी ।
प्रदेश महा मन्त्री त्रिलोक कपूर ने कहा कि जिस तरह गुजरात, मध्यप्रदेश, और छतीसगढ़ राज्यों में भाजपा लगातार 15 वर्षो से भी ज्यादा समय तक जनता की सेवा करती रही है उसी तर्ज पर हिमाचल प्रदेश भी 2022 की नहीं बल्कि 2027 में भी जनता का आर्शीवाद भाजपा को मिले इस विश्वास के दृष्टिगत जय राम सरकार एक मजबूत योजना के रूप में काम कर रही है ।
वीरभद्र सिंह शासन में मुख्य मन्त्री की शपथ के तुरन्त बाद 9 सीपीएस और 41 निगमों और बोर्डो में चेयरमैनों की विशाल रेजीमैन्ट की स्थापना करने वाली कांग्रेस पार्टी की लगता है कि उनकी यादाशत पूरी तरह समाप्त हो गई है । भाजपा नेता ने कांग्रेस द्वारा निगमों और बोर्डो के चेयरमैन बनाये जाने पर आलोचना को लेकर चुटकी लेते हुये कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी के नेताओं के ऐसे ही बेहुदा व तर्कहीन बयान छपते रहे तो आगे ऐसा भी समय आयेगा कि प्रदेश की जनता उनकी बातों और बयानों को सुनना और पढ़़ना बिल्कुल बन्द कर देगी ।
इस अवसर नव नियुक्त वूल फैडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर ने हिमाचल प्रदेश के मुख्य मन्त्री श्री जय राम ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा पूर्व मुख्य मन्त्री श्री शान्ता कुमार, श्री प्रेम कुमार धूमल, सहकारिता मन्त्री श्री सुरेश भारद्वाज और पशु पालन मन्त्री श्री वीरेन्द्र कंवर जी का प्रदेश के भेड़ पालकों की सेवा करने का अवसर देने पर विशेष रूप से आभार प्रकट किया है । उन्होंने कहा कि भेड़ पालन व्यवसाय को बचाना मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी । इस विभाग के साथ उनका बड़ा गहरा सम्बन्ध है और अनुभव भी है जो पिछले कार्यकाल में कुछ करना रह गया था उसे पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा । कपूर ने कहा कि वन व पशु पालन विभाग का भेड़ पालन व्यवसाय से सीधा-सीधा सम्बन्ध है । माननीय मुख्य मन्त्री जी के विशेष आर्शीवाद से व पशु पालन मन्त्री श्री वीरेन्द्र कंवर और वन मन्त्री श्री राकेश पठानिया जी के सहयोग से भेड़ पालकों के विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रयासरत रहूंगा ।
यह मेरे लिए सौभाग्य का दिन था कि है कि पद ग्रहण अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष श्री विपिन परमार , भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश कश्यप, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व नव नियुक्त वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री सतपाल सिंह सती पूर्व भाजपा अध्यक्ष श्री राजीव बिन्दल जी भी पदभार अवसर पर पधार कर अपना आर्शीवाद दिया ।