51 / 100

Shimla:हि प्र भवन एवं अन्य कामगार यूनियन इंटक के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजीव राणा ने जारी प्रेसवार्ता में कहा कि प्रदेश की जय राम सरकार बहरी के साथ अंधी भी हो चुकी है, जिसे इस प्रदेश के कर्मचारी वर्ग की भी सुध नहीं है ,राजीव राणा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने वायदों से बार-बार मुकरने वाली भाजपा सरकार ,मुख्यमंत्री जय राम ने 20 मार्च को बजट सत्र के अंतिम दिन फ़ैसला लिया था कि 15 अप्रैल तक केंद्र सरकार की 2009 अधिसूचना को लागू किया जाएगा। राणा ने तीखे व्यंग्य में कहा कि कि प्रदेश के कर्मचारी भाइयों को आशा थी कि हिमाचल दिवस पर मुख्यमंत्री अनुबंध कार्यकाल को दो साल व महंगाई भत्ते को तीन किस्तों एवम वेतन विसंगतियों को लेकर सकारात्मक फैसले लेंगें ,लेकिन हिमाचल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि मुख्यमंत्री द्वारा मात्र भाषण के अलावा प्रदेश की जनता को कुछ नहीं मिला।
राजीव राणा ने कहा कि प्रदेश के आउट शोर्स कर्मचारियों को कम से कम अतिरिक्त मानदेय की घोषणा करते तो सही होता । राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री मंत्री ने तो नया कीर्तिमान स्थापित किया कि हिमाचल दिवस के मौके पर ना ही नया वेतनमान,ना 2009 की अधिसूचना,न दो बर्ष अनुबंध,ना फ्रिज डी ए,और ना ही पुरानी पेंशन बहाली कोई घोषणा नहीं की।
राणा ने बताया कि भाजपा ने साबित किया कि उनका दृष्टिपत्र जिसमें कर्मचारियों के हितों के बड़े बड़े कसीदे लिखे हैं मात्र झूठ है।जय राम सरकार ने केवल कर्मचारियों को ठगा है
राणा ने सरकार को आगाह भी किया कि अगर समय रहते कर्मचारियों के हितों को नही समझा तो आंदोलन करना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश की सरकार की होगी।
चित्र समाचार