हरिद्वार,लाॅकडाउन के चलते बीइंग भगीरथ की युवा टीम हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों को काॅल के माध्यम से भी घर घर पहुंचाने का काम कर रही है। संयोजक शिखर पालीवाल के निर्देशों पर टीम के सदस्यों द्वारा मध्य हरिद्वार, शिवालिक नगर, भूपतवाला व हरिपुर में रसोई का संचालन कर कई हजार पैकेट भोजन के तैयार किए जा रहे हैं। प्रशासन के सहयोग से भी भोजन वितरण का कार्य टीम के सदस्य जोरो शोरों से कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी टीम के सदस्यों द्वारा किया जाना प्रसंशनीय बना हुआ है। संयोजक शिखर पालीवाल ने बताया कि चार रसोईयों के माध्यम से भोजन के पैकेट तैयार कर टीम के सदस्यों अपने वाहनों पर जरूरतमंदों को कालोनियों, झुग्गी झोंपड़ियों, सड़क किनारे जीवन यापन कर रहे लोगों के साथ साथ मोबाईल फोन की काॅल पर भी जरूरतमंद को उसी के घर भोजन सौंपने का काम किया जा रहा है। रात दिन टीम के सदस्य इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं। शिखर पालीवाल ने कहा कि बंद के कारण श्रमिक मजदूरों के परिवारों में अनेकों प्रकार की दिक्कतें आ रही हैं। जिसके चलते सहयोग से ही लाॅकडाउन के पालन को किया जा सकता है। भोजन तैयार करने वाली टीम पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी कर रही है। विपिन सैनी व मोहित विश्नोई ने कहा कि बीइंग भगीरथ की ऊर्जावान टीम पंचपुरी के विभिन्न क्षेत्रों में अपने वाहनों पर सवार होकर जरूरतमंदों को भोजन वितरित करने काम कर रही है। यह कार्य सभी टीम के सदस्यों से सहयोग किया जा रहा है। मानव सेवा ही ईश्वर भक्ति के समान होती है। संकट की इस घड़ी में सभी को अपना सहयोग करना चाहिए। हितेश चैहान व शिवम चैहान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री लाॅकडाउन को लेकर जनता को निर्देश दे रहे हैं। उन निर्देशों का पालन अवश्य ही देश की जनता को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि टीम के सदस्य भोजन वितरित करने में भी सतर्कता बरत रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। भोजन वितरण में संदीप खन्ना, कुणाल धवन, राहुल गुप्ता, मोहित शर्मा, धीरज भूटानी, मधु भाटिया, ओम पेंटर, डीपी कुमार, तन्मय शर्मा, अनिकेत आदि सहित बीइंग भगीरथ की पूरी टीम सहयोग कर रही है।
जरूरतमंदों को घर-घर खाना पहुंचा रही बीइंग भगीरथ टीम
Related Posts
ब्रह्मज्ञान से विश्व में शांति संभव
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। दिव्य गुरु आशुतोष महाराज (संस्थापक एवं संचालक, डीजेजेएस) की दिव्य अनुकंपा से दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा एनसीयूआई ऑडिटोरियम और कन्वेंशन…
महंत इन्दिरेश अस्पताल में ह्दय रोगियों का बी.एम.वी. तकनीक से सफल उपचार
7 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून। महंत इंदिरेश अस्पताल देहरादून के कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने रुमेटिक हार्ट डिजीज से पीड़ित 26 वर्षीय गर्भवती महिला और 16…