bollywood :इस साल सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह में जोरदार परफॉर्मेंस देने के बाद शाहिद कपूर अपनी अगली फिल्म जर्सी के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म की शूटिंग कुछ ही दिनों में चंडीगढ़ में शुरू होगी। हालांकि यह फिल्म एक मामले में और दिलचस्प होगी क्योंकि इसमें शाहिद के साथ उनके पिता पंकज कपूर भी दिखाई देंगे।
बताया जा रहा है कि फिल्म में पंकज का किरदार काफी महत्वपूर्ण होगा। एक सूत्र ने बताया, पंकज फिल्म में शाहिद के गुरु के रूप में दिखाई देंगे जो फिल्म में शाहिद के किरदार को सपॉर्ट करते हैं जो ज्यादा उम्र होने के बावजूद क्रिकेट में वापसी करना चाहता है।
इस फिल्म का हिस्सा बनने से उत्साहित पंकज ने कहा, मैं इस फिल्म के साथ जुडक़र काफी उत्साहित हूं। जर्सी एक बेहद मजबूत कहानी वाली इमोशनल स्टोरी है। शाहिद के साथ का
डायरेक्टर गौतम टिन्नानूरी की इस फिल्म में शाहिद के ऑपोजिट मृणाल ठाकुर लीड रोल में दिखाई देंगी। जर्सी तेलुगू भाषा में रिलीज हुई इसी नाम की सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक है। तेलुगू फिल्म में नवीन बाबू घंटा उर्फ नानी ने मुख्य भूमिका निभाई थी।