4 / 100

देहरादून। भारत की सबसे प्रतिष्ठित वित्तीय सेवा (फाइनेंशियल सर्विसेज) कंपनियों में से एक जेएम फाइनेंशियल ग्रुप में शामिल जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज ने देहरादून में अपनी शाखा की शुरुआत के साथ उत्तराखंड में अपना परिचालन (ऑपरेशन) शुरू कर दिया है. दून वन कॉम्प्लेक्स, सलावाला चौक, न्यू कैंट रोड में स्थित शाखा इक्विटी ब्रोकिंग, वेल्थ मैनेजमेंट, और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज सहित सभी तरह के निवेश समाधान (इंवेस्टमेंट सॉल्यूशन) की पेशकश करेगी. इससे स्टॉक, इक्विटी डेराइवेटिव्स, बॉन्ड्स, म्यूचुअल फंड और इंश्योरेंस जैसे विभिन्न श्रेणी के एसेट्स तक पहुंच संभव हो पाएगा. लंबी और छोटी अवधि के निवेश अवसरों की पहचान करने में सक्षम और मजबूत रिसर्च और एडवाइजरी टीम के साथ जेएमएफएस का लक्ष्य शहर के निवेशकों को भारत के गतिशील आर्थिक परिदृश्य से पैदा होने वाले मौके का लाभ उठाने में सक्षम और उन्हें विश्वास के साथ उनके वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने में उनकी मदद करते हुए उन्हें सशक्त बनाना है।
नई शाखा का उद्घाटन एमडी और को-हेड (इंवेस्टमेंट एडवाइजरी एंड डिस्ट्रिब्यूशन) डिम्पलकुमार शाह और एमडी और हेड (इक्विटी ब्रोक्रिंग) कृष्ण राव द्वारा किया गया. नई शाखा की शुरुआत तेजी से बढ़ते रणनीतिक बाजारों में अपनी क्षेत्रीय पहुंच को और बढ़ाने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दिखाती है. कंपनी अपनी जानी-मानी विशेषज्ञता और सावधानी से डिजाइन किए गए निवेश समाधानों को क्षेत्र के अत्यंत मूल्यवान ग्राहकों तक ले जाने को लेकर काफी अधिक उत्साहित है। शाखा की शुरुआत के मौके पर डिम्पलकुमार शाह ने कहा, “हम देहरादून जैसे बहुत अधिक संभावनाओं वाले शहरों में मौजूद संभावनाओं को लेकर सच में काफी अधिक उत्साहित हैं. यह महज हमारी पहुंच का विस्तार भर नहीं है; बल्कि ग्रोथ के लिए तैयार लोगों की जरूरत के हिसाब से तैयार किए गए निवेश समाधान (टेलर्ड इंवस्टमेंट सॉल्यूशन) को उनके करीब पहुंचाना भी है. हमारी नई शाखा भारतीय निवेशकों को प्रोत्साहित करने, उनकी अलग-अलग जरूरतों और आकांक्षाओं के अनुरूप असाधारण निवेश रणनीति तैयार करने को लेकर हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दिखाता है।