देहरादून,। तेजस्विनी चौरिटेबल ट्रस्ट के 3 साल पूरा होने के अवसर पर मनाए जाने वाले शक्ति का उत्सव के प्रथम चरण की शुरुआत आज झांसी ओं व्हील्स वूमेन बाइक रैली से हुई। जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाएं मोटरसाइकिल हार्ले डेविडसन सहित अपनी अपनी स्कूटर लेकर बाइक रैली में हिस्सा लेने पहुंची।
इस मौके पर गुब्बारे उड़ाकर एवं बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बाइक रैली सेंट्रियो मॉल तक जानी थी जो कनक चौक सुभाष रोड होती हुई राजपुर रोड से होकर हाथीबड़कला और फिर सेंट्रियो मॉल पहुंची। जहां पर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें महिलाओं को प्रमाण पत्र देखे सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम की संयोजक प्रिया गुलाटी ने बताया कि तेजस्विनी का यह 3 साल का उत्सव का पहला कार्यक्रम झांसी ओं व्हील्स इस बात का संदेश देने के लिए था की महिलाएं अपनी सुरक्षा से जब चाहे जहां चाहे आ जा सकती हैं जो चाहे पहन सकती हैं। यह संदेश वूमेन सेफ्टी को लेकर दिया गया था। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन मशहूर मॉडरेटर परवेज गाजी ने किया एवं हादसे का तड़का लगाने के लिए मशहूर हास्य कवि फेमस खतौली मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों में कैंट विधायक सविता कपूर, भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा जोशी, मेयर सौरभ थपलियाल, मिस उत्तराखंड एशिया ऐश्वर्या बिष्ट, रचना पांधी,
भाजपा नेता विशाल गुप्ता, मोंटी कोहली, देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर राजेश शर्मा मौजूद रहे। इस मौके पर कुछ लोगों को सम्मानित भी गया किया गया, जिनमें एमटीआर से सुनील, बाघ बकरी से नीरज, डॉ प्रिया पांडे कौशिक, एडवोकेट रितु गुजराल, डाक्टर जसलीन कालरा शर्मा, समाजसेवी किरण सिंह, डॉ मुकुल शर्मा, अर्चना यादव कपूर, शैली सचदेवा, अंशिका खुराना, आचार्य वर्षा जी मौजूद रहे।
झांसी ओं व्हील्स की वूमेन बाइक रैली में महिलाओं ने दिया वूमेन सेफ्टी का संदेश
Related Posts
उत्तराखण्ड के तीन एनसीसी कैडेट्स ने माउंट एवरेस्ट की चोटी पर किया आरोहण
4 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। साहस, दृढता और अनगिनत चुनौतियों को पार करने की अदभुत मिसाल पेश करते हुए उत्तराखण्ड के तीन युवा राष्ट्रीय कैडेट कोर…
जिला योजना की संरचना एवं कार्ययोजना तैयार करने को लेकर सीडीओं ने ली विभागवार समीक्षा बैठक
4 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। जिला योजना वर्ष 2025-26 की संरचना एवं कार्ययोजना तैयार करने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने विकास भवन सभागार…