1. देहरादून,। तुलाज इंटरनेशनल स्कूल के खेल विभाग द्वारा एक इंटर हाउस फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जूनियर बॉयज वर्ग में पहला फाइनल मैच ट्रोजन और टाइटन हाउस के बीच खेला गया जिसमें टाइटन हाउस ने 2-1 से मैच जीतकर टूर्नामेंट की विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वहीँ ट्रोजन हाउस को उपविजेता की ट्रॉफी से नवाजा गया। जूनियर बालक वर्ग में टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी उदय उज्जवल को प्रदान की गई।
    दूसरा फाइनल मैच सीनियर बॉयज वर्ग में ओलंपियन और टाइटन हाउस के बीच खेला गया जिसमें टाइटन हाउस ने मैच को 3-2 से जीत लिया और टूर्नामेंट के विजेता की ट्रॉफी हासिल करी। वहीं उपविजेता ट्रॉफी ओलंपियन हाउस को प्रदान की गई। अक्षत मैत्रेय को सीनियर बॉयज वर्ग में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ीश् घोषित किया गया। टीआईएस के हेडमास्टर मृगांक पांडेय ने विजेता और उपविजेता टीमों को पदक और ट्राफियां देकर सम्मानित किया और विजेताओं को बधाई दी।