शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां कहा कि राज्य सरकार लाॅकडाउन के कारण देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों को हर संभव सहायता सुनिश्चित कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्राई-सिटी चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में फंसे प्रदेश के लगभग 1006 लोगों को आज राज्य पथ परिवहन निगम की 44 बसों के माध्यम से वापस लाया गया। इनमें शिमला जिला के 585, सोलन जिला के 150, सिरमौर जिला के 170, किन्नौर जिला के 89 और बिलासपुर जिला के 12 व्यक्ति शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी व्यक्तियों की जुखाम जैसी बीमारी के लक्षणों की स्वास्थ्य जांच करने के बाद उनके घर पर क्वारन्टीन किया जाएगा।