शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):उच्च शिक्षा निदेशक और भारत स्काउट एंड गाइड के राज्य आयुक्त डाॅ. अमरजीत शर्मा ने आज राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की।
निदेशक ने शिष्टाचार भेंट के दौरान राज्यपाल को भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा राष्ट्र निर्माण के लिए चलाई जा रही गतिविधियों और उठाए गए कदमों से अवगत करवाया। उन्होंने यह भी बताया कि 21 सितम्बर, 2020 को अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर वर्चुअल मंच के माध्यम से लाइव वेबिनार का आयोजन किया जाएगा।