देहरादून: डीआईटी विश्वविद्यालय देहरादून ने शनिवार को शैक्षणिक वर्ष 2018-2020 के सफल छात्रों को डिग्री प्रदान करने के लिए 4वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया। दीक्षांत समारोह में 1434 छात्रों को डिग्र्री प्रदान की गई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल उत्तराखण्ड बेबी रानी मौर्या ने प्रतिभाग करना था। परंतु उन्होंने कोविड को ध्यान में रखते हुए अपना एक संदेश छात्रों के नाम भेजा। जिसमें उन्होंने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आज डी0आई0टी0 विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह का साक्षी बन इस अतिविशिष्ट क्षण एवं समारोह को संबोधित करने का अवसर मेरे लिए अतिहर्ष एवं सम्मान का विषय है।
दीक्षांत समारोह एक तरफ जहाँ किसी भी विश्वविद्यालय की परिपक्वता एवं उपलब्धियों को दर्शाने वाला एक ऐतिहासिक क्षण होता है, वहीं यह छात्र छात्राओं के लिए एक यादगार अवसर होता है जहाँ उनके कठिन परिश्रम एवं समर्पण के फलस्वरूप उनके शैक्षिक जीवन में एक और उपलब्धि जुड़ती है। छात्रों की इस उपलब्धि पर मेरी ओर से आप सभी छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं अभिनन्दन। यह क्षण विश्वविद्यालय, शिक्षकों एवं अभिभावको के लिए भी समान रूप से गौरवपूर्ण क्षण है, जिनके लिए आप सभी को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। कोविड-19 के इस संकटमय समय में भी छात्रों के भविष्य को केन्द्रबिंदु रखकर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ई-दीक्षांत समारोह के अवसर पर मैं विश्वविद्यालय के प्रबंधन-मडंल की सराहना एवं अभिनंदन करती इस समारोह में छात्रों अभिभावकों के माता-पिता और पुरस्कार विजेताओंए गणमान्य व्यक्तियोंए संकाय सदस्यों दोनों ने भाग लिया। कोविद-19 की रोकथाम के लिए सरकारी नियमों और दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए पर्याप्त सावधानी बरती गई। ऑन.कैंपस में कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कर्मियों ने इन प्रतिबंधों का अनुपालन किया। परिसर स्नातक छात्रों और अभिभावकों की उपस्थिति के साथ जीवंत दिखाई दिया। यह देखकर खुशी हुई कि छात्र परिसर में जाने और संबंधित गणमान्य व्यक्तियों से अपनी डिग्री प्राप्त करने के लिए उत्साहित थे।वैदिक मंत्रों के गूंजने वाले मंत्रों के सभागार में अकादमिक जुलूस के आगमन के साथ शुरू हुआ यह अवसर कुलगीत और दीक्षांत समारोह स्मारिका का विमोचन था।
डीआईटी का दीक्षांत समारोह आयोजित, 1434 छात्रों को प्रदान की गई डिग्री
Related Posts
एसडीएम ने जिला चिकित्सालय कोरोनेशन का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। जिलाधिकारी सविन बसंल के निर्देशों के अनुपालन में उप जिलाधिकारी सदर/प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य विभाग हरिगिरि ने जिला चिकित्सालय कोरोनेशन का औचक…
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में स्टेट कॉओपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी की बैठक आयोजित
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। सीएस राधा रतूड़ी ने राज्य के स्थानीय अनाज मंडुआ की भांति झंगौरा के लिए भी एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की कार्ययोजना…