अल्मोड़ा,। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज कलैक्ट्रेट में जागेश्वर मन्दिर प्रबन्धन समिति की बैठक ली। उन्होंने जागेश्वर में हरित शवदाह प्रणाली के सम्बन्ध में मोक्षदा संस्था से आगणन तैयार कर समिति के सम्मुख प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने कहा कि पूर्व में उनके द्वारा दिया गया आगणन जिसकी लागत ज्यादा आ रही है अतः आगणन दोबारा बनाया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि जागेश्वर में प्रस्तावित सीवर लाईन हेतु पेयजल निगम के अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर इस हेतु भी आगणन तैयार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जागेश्वर धाम में अव्यवस्थित विद्युत लाईनों को व्यवस्थित करने हेतु अधिशासी अभियन्ता विद्युत को ठीक कराने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने बताया कि जागेश्वर मन्दिर प्रबन्धन समिति की वेबसाईट तैयार हो चुकी है जिसका शीघ्र ही लाचिंग की जायेगी। उन्होंने मन्दिर के समीपस्थ अन्य मन्दिरों को भी प्रबन्धन समिति के संरक्षण में लाने हेतु समिति के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया। बैठक में आगामी महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों पर भी चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने ग्रामीण निर्माण विभाग को जटागंगा उद्गम स्थल को विकसित करने, आरतोला चैराहे का विकास, रैन बसरों व ब्रहमकुण्ड की मरम्मत व सौन्दर्यकरण आदि कार्यों का आगणन बनाकर प्रस्तावित करने के निर्देश दिये। बैठक में प्रबन्धन समिति के कार्यालय हेतु आवश्यक भूमि चयन, विभिन्न पूजाओं की धनराशि बढ़ाने, पुजारियों के अंशदान बढ़ाने व प्रबन्धन समिति की आय बढ़ाने, झाॅकरसैम में प्रस्तावित गौशाला निर्माण आदि बिन्दुओं पर सदस्यों से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में उपजिलाधिकारी मोनिका, प्रबन्धक भगवान भटट, उपाध्यक्ष गोविन्द गोपाल, पुजारी प्रतिनिधि भगवान भटट, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण विकास विभाग नितिन पाण्डे, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित लाम्बा, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी चन्द्र सिंह चैहान आदि उपस्थित थे।
डीएम ने जागेश्वर मन्दिर प्रबन्धन समिति की बैठक ली
Related Posts
पौड़ी बस हादसे के बाद जनता आक्रोशित
5 / 100 Powered by Rank Math SEO पौड़ी गढ़वाल,। उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य सिस्मट की पोल समय-समय पर खुलती रहती है। बावजूद इसके न तो स्वास्थ्य विभाग और न…
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी गढ़वाल,। प्रदेश में निकाय चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दल धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह…