62 / 100

नई दिल्ली,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : अवैध तरीके से 5 लाख मास्क और 57 लीटर सैनिटाइज़र चीन व दूसरे देशों में एक्सपोर्ट करने का मामला सामने आया है। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर खुफिया सूचना के आधार पर एयर कार्गो पर कस्टम विभाग ने छापेमारी की। यहां विभाग ने 5।8 लाख मास्क, 950 बोतलों में 57 लीटर सैनिटाइज़र और नई दिल्ली स्थित कूरियर टर्मिनल पर 952 पीपीई किट सहित कई शिपमेंट को रोक दिया। इसे देश से बाहर ले जाने या निर्यात करने का प्रयास किया गया था। बताया जा रहा है कि ये सामान डीजीएफटी की नई गाइडलाइंस के अनुसार निर्यात के लिए नही जा सकता था।
दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट के एयर कार्गो एक्सपोर्ट पर दिल्ली कस्टम की टीम ने 2480 किलोग्राम मास्क बनाने के कच्चे माल को इंटरसेप्ट किया। कस्टम को गलत जानकारी दी गई थी कि इस मैटीरियल को पाउच की पैकिंग के लिए ले जाया जा रहा है। इसे अवैध रूप से चीन को एक्सपोर्ट करने का प्रयास किया जा रहा था। ये सामान डीजीएफटी की नई गाइडलाइंस के मुताबिक प्रतिबंधित है। इस मामले में जांच जारी है।