5 / 100

 

 

*देहरादून* आज आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी कर भाजपा पर तीखा हमला बोला उन्होंने कहा कि देश भर की जनता के मन में बीजेपी के प्रति अधिक उत्साह नहीं है और धीरे-धीरे जनता का भारतीय जनता पार्टी से मोहभंग हो रहा है ।

 

उन्होंने कहा कि इस बात का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली नगर निगम, हिमाचल विधानसभा में भाजपा की बुरी तरह हार हुई है और उसे महज गुजरात से ही संतोष करना पड़ा है उन्होंने कहा 3 राज्यों में से सिर्फ एक राज्य में जीत मिलना जीत नहीं है यह तो करारी हार है उन्होंने कहा किसी भी मानक से यदि यह देखा जाए कि 3 में से एक जगह जीत होती है तो वो हार ही है उन्होंने इसका प्रमुख कारण भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश में नफरत फैलाने की राजनीति को मुख्य बताया जिसे अब लोग धीरे-धीरे समझ रहे हैं ।

 

उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पुष्कर सिंह धामी दिल्ली और हिमाचल में चुनाव प्रचार में जुटे रहे लेकिन जिन-जिन स्थानों पर उन्होंने चुनाव प्रचार किया वहां से भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह से हार गई इसका मतलब साफ है कि लोग पहाड़ में फैल रहे अपराध, भ्रष्टाचार एवं महिलाओं के प्रति दुष्कर्म से खासे नाराज हैं उन्होंने कहां भारतीय जनता पार्टी अपनी पीठ खुद ही थपथपा रही है जिससे देश में भाजपा के प्रति नकारात्मकता ना फैले जबकि सत्य बिल्कुल इसके विपरीत हैं भाजपा यह जानती है कि वह 2 राज्यों में बुरी तरह से हार चुकी है और अब उसकी विदाई तय है उन्होंने कहा नफरत की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलती ।

 

उन्होंने भाजपा को आम आदमी पार्टी से सीख लेने की नसीहत भी दी और कहा कि भाजपा आम आदमी पार्टी की तरह काम की राजनीति करें इस तरह धर्म-जात की राजनीति ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है उन्होंने कहा आज आम आदमी पार्टी के पास चार राज्यों में विधायक हैं इसके अलावा भी मेयर पार्षद ग्राम प्रधान आदि भी है उन्होंने कहा जिस गति से आम आदमी पार्टी आगे बढ़ रही है यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि कुछ सालों में आम आदमी पार्टी देश पर राज करेंगी ।