रुद्रप्रयाग,। 38वें राष्ट्रीय खेलों राष्ट्रीय खेल के तहत तेजस्वनी मशाल चमोली जनपद भ्रमण के बाद रुद्रप्रयाग पहुंची। जहां मशाल का प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद मशाल ने जनपद के विभिन्न कस्बों के भ्रमण के बाद रात्रि विश्राम के लिए अगस्त्यमुनि पहुंची।
राष्ट्रीय खेलों की मशाल का आगमन पुलिस लाइन रतूड़ा होने पर पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर ने अधीनस्थ पुलिस बल सहित मशाल का स्वागत किया गया। तेजस्वनी मशाल रतूड़ा, सुमेरपुर तिलणी, मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा होते हुए खेल मैदान अगस्त्यमुनि पहुंची। इस दौरान राष्ट्रीय खेलों के प्रति लोगों को जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। मशाल तेजस्वनी के जिले में पहुंचने पर लोगों में खासा उत्साह दिखा। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज चौहान ने कहा कि तेजस्वनी मशाल 12 जनवरी को अगस्त्यमुनि में रोड शो के बाद विजयनगर व फिर वापसी अगस्त्यमुनि में होगी। इसके बाद अगस्त्यमुनि से चन्द्रापुरी, बांसबाड़ा, भीरी, उखीमठ पहुंचेगी व रात्रि विश्राम अगस्त्यमुनि क्रीड़ा भवन में किया जायेगा। 13 जनवरी को अगस्त्यमुनि से रामपुर, तिलवाड़ा, बायपास गुलाबराय, बेलणी, विकास भवन कलक्ट्रेट से होते हुए वापस तिलवाड़ा से जखोली में रात्रि विश्राम करेगी। 14 जनवरी को तेजस्वनी मशाल ब्लॉक मुख्यालय जखोली से इंटर कॉलेज रामाश्रम, इंटर कॉलेज बजीरा, फतेडू बाजार होते हुए चिरबटिया पहुंचेगी। जहाँ से मशाल टिहरी गढ़वाल को सौंपी जाएगी। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज चौहान, जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह, प्रतिसार निरीक्षक दमयंती गड़ोरिया सहित खेल प्रेमियों ने तेजस्वनी मशाल का भव्य स्वागत किया।
तेजस्वनी मशाल के रुद्रप्रयाग पहुंचने पर जोरदार हुआ स्वागत
Related Posts
मशहूर भजन गायक रघवुंशी ने कोमल संग लिए त्रियुगीनारायण में फेरे
5 / 100 Powered by Rank Math SEO रुद्रप्रयाग,। प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने दूसरी बार अपनी पत्नी कोमल सकलानी के साथ सात फेरे लिए हैं। दोनों ने उत्तराखंड…
भारत का कोई भी गोवंश दुःखी न रहे, इसी उद्देश्य से गोसेवा में लगा है श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (सीईओ) ने देहरादून में पत्रकार वार्ता में बताया कि श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा…