हैदराबाद। दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज में एक कार्यक्रम में शामिल हुए तेलंगाना के छह लोगों की कोरोना वायरस (कोविड-19) से मौत हो गई है। तेलंगाना के चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार देर रात एक बयान में कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज में 13 से 15 मार्च के दौरान एक धार्मिक सभा में शामिल होने वाले कुछ लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए। इस धार्मिक सभा में शामिल होने वाले कुछ लोग तेलंगाना के भी थे जो कार्यक्रम समाप्त होने के बाद तेलंगाना लौट गए थे।
उनमें से गांधी अस्पताल में दो, तथा अपोलो, ग्लोबल अस्पताल, निजामाबाद और गड़वाल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुयी है। जिलाधिकारियों की विशेष टीमों ने उन संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की है जो इन लोगों के संपर्क में आए थे और उन्हें अस्पतालों में भेजा गया है। वहां उनकी जांच और उपचार किया जा रहा है।
निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज से कुछ ही दूर पर प्रसिद्ध सूफी निजामुद्दीन औलिया की मजार है जहां पर बड़ी संख्या में जायरीन यहां आते हैं लेकिन इन दिनों दरगाह पूरी तरह बंद है। गौरतलब है कि निजामुद्दीन स्थित मरकज इस्लाम की शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने वाला विश्व का सबसे बड़ा केंद्र है जहां कई देशों के लोग आते रहते हैं।
तेलंगाना में छह की कोरोना से मौत
Related Posts
Telangana Corona Update: 24 घंटे में सामने आए 3762 नए मामले, 20 मौतें
73 / 100 Powered by Rank Math SEO Telangana : तेलंगाना में आज को 24 घंटे के अंदर 20 मरीजों की मौत हुई और 3762 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए…
हैदराबाद की सब्जी मंडी में लोगों ने social distancing की उड़ाईं धज्जियां
73 / 100 Powered by Rank Math SEO तेलंगाना: Corona के चलते हुए हैदराबाद की सब्जी मंडी मैं social distancing हैदराबाद की सब्जी मंडी में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों…