बिलासपुर,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): थूकने से मना करने पर डॉक्टर की कर दी पिटाई , बीती रात नगर से करीब तीन चार किलोमीटर दूर मल्लेह रा घाट नामक स्थान पर कुछ असामाजिक तत्वों ने चिकित्सक की गाड़ी रोककर मारपीट की। घायल चिकित्सक जिला अस्पताल में उपचाराधीन है। घायल चिकित्सक निशांत ने अपने ब्यान में बताया कि पांच दिन पहले बाजार में उन्होंने एक युवक को मास्क लगाने और इधर-उधर थूकने के लिए मना किया था जिस पर युवक बदले की भावना से ग्रसित था। डॉ। निशांत ने बताया कि बीती रात जब वह खाना लाने के लिए जा रहे थे तो करीब नौ बजे मल्लेह रा घाट के पास चार-पांच युवकों ने उसे रोका और उनसे गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। युवकों ने उन्हें मारना शुरू कर दिया।, एचपीएमओ के जिला बिलासपुर अध्यक्ष डॉ। सतीश शर्मा ने कहा कि कोरोना वॉरियर दिन रात अपनी जान की परवाह किए बिना जनता की जान को बचाने में लगे हैं। ऐसे में चिकित्सक पर इस प्रकार का जानलेवा हमला सहन योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस को अवगत करवा दिया गया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक बिलासपुर से मांग की है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।