देहरादून:उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 512 नए कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि पांच मरीजों की मौत हुई। देहरादून में सबसे अधिक 204 संक्रमित मामले मिले। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार पार हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को 10994 सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, 512 नए संक्रमित मामले मिले हैं। देहरादून जिले में फिर से संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है। कुल संक्रमितों की संख्या 70205 हो गई है। इसमें 64939 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
देहरादून जिले में 204 कोरोना मरीज मिले हैं। चमोली में 45, नैनीताल में 43, हरिद्वार में 39, पौड़ी में 35, पिथौरागढ़ में 27, टिहरी में 23, ऊधमसिंह नगर में 22, रुद्रप्रयाग में 20, अल्मोड़ा में 16, बागेश्वर में 14, उत्तरकाशी व चंपावत जिले में 12-12 संक्रमित मामले मिले हैं। प्रदेश में पांच मरीजों की मौत हुई है। इसमें सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एक, दून मेडिकल कॉलेज में एक, एम्स ऋषिकेश में एक, एचएनबी बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में एक, मेडीसिटी हाॅस्पिटल रुद्रपुर में एक संक्रमित मरीज ने दम तोड़ा है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 1138 हो गई है। वहीं, 585 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।