10 / 100

देहरादून । देहरादून फोटोग्राफर ऐसोसिएशन (डीपीए) द्वारा एमडीडीए कॉम्प्लेक्स घंटाघर के निकट दो दिवसीय निशुल्क कैमरा सर्विस कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन निर्वतमान मेयर सुनील उनियाल गामा और बीजेपी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुनील उनियाल गामा ने अपने संबोधन में कार्यक्रम को बेहद सफल बताया। उन्होंने कहा कि देहरादून के फोटोग्राफर्स के लिए डीपीए द्वारा जितनी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं वास्तव में उनकी और एसोसिएशन के अधिकारियों की जितनी तारीफ की जाए कम है। एसोसिएशन के अध्यक्ष बिरेंद्र रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि डीपीए के सदस्यों के सुख दुख में हमेशा हमारे पदाधिकारी आगे रहते हैं। उनके लिए स्वास्थ्य कैंप के साथ ही वर्तमान तकनीकों से रूबरू कराने के लिए वर्कशॉप लगाई जाती हैं। उन्होंने कैमरे रिपेयर स्पेलिस्ट मयंक राव एवं उनकी टीम का इस निशुल्क सर्विस कैम्प के लिये आभार व्यक्त किया। इस दो दिवसीय निशुल्क कैमरा सर्विस कैम्प मे लगभग 400 कैमरो की सर्विस निशुल्क की जाएगी। इस शुभ अवसर पर ऐसोसिएशन अध्यक्ष बिरेन्द्र रावत, सचिव जोगेश खन्ना, कोषाध्यक्ष परमीत सिंह खुराना, उपाध्यक्ष दिलबाग एवं सभी फाउण्डर्स अधिकारी, कोर कमेटी सदस्य एवं वरिष्ठ फोटोग्राफर आर के गोयल  उपस्थित थे