देहरादून: द हैरिटेज स्कूल में आयोजित किये जाने वाली सह-पाठ्यक्रम क्रियाकलापों के अंतर्गत आज ऑनलाइन कक्षाओं में विभिन्न कलात्मक गतिविधियों का आयोजन किया। जिसमें थंब पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग, पलास्टिसीन, स्टोरी टैलिंग, इंग्लिश ड्रामाटाइज एल्यूक्यूशन, मैथ्यू क्विज, अंग्रेजी वाद-विवाद, हिंदी-अंग्रेजी कैलीग्राफी आदि गतिविधियां थी। सभी प्रतिभागियों ने इन गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों का जोश और आत्मविश्वास बहुत ही सराहनीय था। सभी छात्र-छात्राओं ने बड़े ही  सुरूचिपूर्ण ढंग से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया इस विषम परिस्थिति में इस प्रकार की गतिविधियों को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य सभी विद्यार्थियों की कलात्मकता और आत्मविश्वास को सराहना और बढ़ावा देना था।