देहरादून: द हैरिटेज स्कूल के कनिष्ठ वर्ग से लेकर वरिष्ठ वर्ग तक के छात्र छात्राओं द्वारा आॅनलाइन कक्षाओं में सभी क्रियात्मक क्रियाकलापों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।
शुक्रवार को स्कूल ने आॅनलाइन स्टोरी टेलिंग, ड्रामाटाइज, सोलो एजुकेशन, फन विद कलर्स, दिया पंेटिंग एंड डेकोरेशन, आॅरगेनिक रंगोली, हिंदी काव्य पाठ और दोहा श्लोक प्रतियोगिता, क्राफ्ट और क्विज जिसका विषय करंट अफेयर्स और स्पोर्टस था, आयोजित की गई। इन सभी गतिविधियों में सभी विद्यार्थी उमंग व जोश से परिपूर्ण थे। इन गतिविधियों के साथ ही साथ 14 नवंबर बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।