चम्पावत । डॉ. लीलाधर भट्ट विकेकानंद विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रवासी भारतीय राज भट्ट और खंड विकास अधिकारी डॉ. अमित ममगई ने किया। प्रधानाचार्य शेर सिंह बिष्ट ने अतिथियों का स्वागत किया। बुधवार को हुए कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ की। इस दौरान बच्चों ने कुमाउनी, गढ़वाली, नेपाली, पंजाबी, हिन्दी, झोड़ा-चांचरी आदि गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों के बीच नाटक व भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। श्री मिशन संस्थान के महाप्रबंधक दीपक जोशी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। राज भट्ट ने इंटर में कैंमिस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी लैब बनाने की बात कही। साथ ही उन्होंने इस वर्ष से विद्यालय में इंग्लिश मीडियम कक्षा छह की पढ़ाई शुरू करने का आश्वासन दिया। छात्र सुनील गहतोड़ी व नितिन जुकरिया के संचालन में हुए कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी आरके वाजपेयी, देवेंद्र सिंह मौनी, डीएन जोशी, सुरेश भट्ट, भगीरथ सोराड़ी, उदय प्रताप मिश्रा, गोकुलानंद भट्ट, रवीश पचौली आदि शामिल रहे।